सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जून 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के ग्राम रायकोना में हमर सरोवर हमर धरोहर स्वच्छता अभियान तहत ग्रामीणों के साथ किया श्रमदान। उन्होंने ने उपस्थित ग्राम वासियों जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि - तालाब जिले की पहचान व सम्पदा है, इसे सुरक्षित व संरक्षित करने की अत्यंत जरूरत है। गंदगी से बीमारी होती है। गंदगी नहीं फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी नागरिक सहयोग करें। साथ ही तालाब के चारों तरफ अतिरिक्त घाट व मवेशियों को पीने के लिए पानी की सुव्यवस्था करने,आऊटर व इनर वॉल बनाने हेतु ग्रामीणों से विचार विमर्श किया।