गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जून 2023,
जिले बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ और विकास खंड कसडोल अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुम्हारी के सरपंच श्रीमती विजेता लक्ष्मी नारायण पटेल द्वारा तालाब गहरीकरण के नाम पर मिट्टी को गांव वालों के पास अपने लाभ के लिए ट्रेक्टर से ढुलाई करा कर पैसे में बेच रहे हैं। धड़ले से तालाब को जेसीबी मशीन से खोदाई करा ट्रेक्टर में डलवा कर मिट्टी की दुरूपयोग किया जा रहा हैं। अपने स्वार्थ सिद्ध करने में तालाब की गहरीकरण 05 फीट से अधिक गहरे कर मिट्टी को तालाब पार में नहीं डलवा कर सैकड़ों से अधिक ट्रीप मिटटी गांव भर के लोगों को खुलेआम नियम विरुद्ध कार्य सरपंच के प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण पटेल द्वारा किया जा रहा हैं। जागरूक ग्राम वासियों का कहना हैं कि सरपंच अपने स्वार्थ के लिए तालाब को अधिक गहरे करवा मिट्टी की बिक्री कर रहे हैं। जिनसे तालाब अधिक गहरे होने से छोटे बच्चों की पानी में डूबने की डर लगता रहेगा। तस्वीर सच्चाई बया कर रहे हैं।