जूदेव समर्थक सरपंच लोकेश के केरा गांव में भी हो चुका है 70 फीसदी काम : श्री बघेल

 नवागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जून 2023,
भेंट के मुलाकात के दौरान जो भी घोषणाएं हुई है उसमें से अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं। दिलीप सिंह जूदेव के कट्टर समर्थक लोकेश शुक्ला के ग्राम पंचायत केरा में भी 70 फीसदी काम हो चुका है, बाकी प्रगति पर है।
ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय रायपुर में भेंट मुलाकात वाले ग्राम के सरपंच व भोजन कराने वाले परिवार का मुख्यमंत्री निवास में हुआ मिलन व स्नेह भोज आयोजित कार्यक्रम में कही। दरअसल गत दिनों 20 जून को मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच को सीएम को भोजन कराने वाले सिवनी पंचायत के सरपंच और परिवार वालों का मिलन व स्नेह भोज कराने वाले बरेठ परिवार के भोज का कार्यक्रम आयोजित किया सदस्य पहुंचे थे। उक्त जनप्रतिनिधि गया था। उक्त कार्यक्रम में और ग्रामीण जिला प्रशासन की जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ से नियुक्त अधिकारी ब्लॉक अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत गुड्डू लाल जगत के नेतृत्व में पहुंचे केरा के सरपंच लोकेश शुक्ला थे। इस दौरान निवास कार्यालय में सीएम को भोजन कराने वाले आयोजित कार्यक्रम में सरपंचों व बंजारे परिवार के संतोष बंजारे, ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए जागेश्वरी बंजारे, रामबाई तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केरा सरपंच लोकेश शुक्ला से चर्चा करते मुख्यमंत्री ने जूदेव समर्थक केरा सरपंच लोकेश शुक्ला की जमकर तारीफ की। चर्चा के दौरान मजाकिया लहजे मेंउन्होंन कहा कि लोकेश शुक्ला व दिलीप सिंह जूदेव की तरह मुंछ भी रखते हैं। वे जूदेव जी के कट्टर समर्थक है और उनके ग्राम पंचायत केरा में भी जो भी घोषणाएं की गई प्रति है उनमें से 70 फीसदी काम पूरे हो गए है।