ग्राम बनाहिल में हुआ भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह


बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जून 2023, कुमार चौहान बहुउद्देशीय संस्था ग्राम बनाहिल के तत्वावधान में विगत 8 जून को शिक्षक कुमार चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर हुआ बेहद ही भव्य एवं शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न।
 जहाँ शिक्षादूत सम्मान हेमंत कुमार श्रीवास,साहित्य रत्न सम्मान ईश्वर साहू आरुग,कला साधक सम्मान - आमा मऊर टीम,कृतज्ञता सम्मान - हरिवंश साहू के माता - पिता एवं प्रोत्साहन सम्मान सुश्री शुभांगी साहू को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ी सिने अभिनेत्री वंदना साहू बिंदास बहुरानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मितान संजीव साहू एवं अध्यक्षता एस.एल.चौहान शिक्षक आमन्त्रित थे जिनकी गरिमामय उपस्थिति के बीच हास्य कवि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ। जिसका संचालन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं गीतकार शशिभूषण स्नेही ग्राम कैथा ने किया एवं अपनी हास्य कविताओं से लोगों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दिए। उनके अलावा विभिन्न जिलों से कई विधा और रस के साहित्यकार भी उपस्थित थे जिनमें मंजू कारेमोरे नागुपर,प्रियंका गुप्ता प्रिया खरसिया,मनीराम साहू मितान सिमगा, ईश्वर साहू आरुग बेमेतरा,शरद यादव अक्स सीपत एवं मानक मगन बसना से पहुँचे सभी कवियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह को खूब आनंदित किये। कार्यक्रम के समापन की घोषणा के साथ आभार व्यक्त संस्था के मुख्य ट्रस्टी एवं संस्थापक  शेखरदत्त चौहान ने किया। कार्यक्रम में विशेष योगदान, सहयोग के साथ वीडियो ग्राफी हेतु छत्तीसगढ़ी गीतों के निर्देशक,कोरियोग्राफर जीतू साहू सहित संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र साहू सहित संस्था के पदाधिकारियों,सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही आस पास ग्राम के अनेक जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत कैथा ग्राम सरपंच दीनदयाल साहू,सेवानिवृत कृषि विस्तार अधिकारी बिहारी लाल साहू सहित निकटतम ग्रामों से भारी संख्या से श्रोता उक्त कार्यक्रम का आंनद लेने पहुंचे थे।