विधायक उत्तरी जांगड़े ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, प्रतिभावान 40 विद्यार्थियों का किया सम्मान,सुन संगवारी नोहे लाबारी छत्तीसगढ़ी की हुई प्रस्तुति


सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जून 2023,
 कोसीर मुख्यालय के गाँव मुड़वाभाठा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के द्वारा किया गया। बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम कर्मचारी एवं ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित की गई थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक रहे। शाम 06 बजे गाँव में शोभा यात्रा निकाली गई वही रात 8 बजे सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात सभी ने पंचशील श्री शरण का उद्घोष किया उसके बाद समस्त अतिथि गण मंचासीन हुए जहां आयोजक परिवार ने सभी का पुष्प हार एवं गुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया। इसी कड़ी में सर्व प्रथम बाबा साहब के मिशन के प्रचारक सुनील कुमार भारद्वाज ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए समस्त ग्राम वासियों को बधाई व शुभकामना देते हुए बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उसके बताए मार्ग में चल कर समाज को आगे बढ़ाने को कहा एवं बाबा साहब के मिशन को सभी मिल कर पूरा करने आह्वान किया। इसी कड़ी में व्याख्याता जैजेपुर श्याम लाल सितारे ने भी मंच को संबोधित किया और  अनावरण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए बाबा साहब के प्रतिज्ञा एवं उनके उपदेशों को आत्मसात करने कहा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक प्रांत अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज ने भी मंच को संबोधित किया और इस पुनीत कार्य के लिए विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े का आभार प्रकट किया और कहा कि सारंगढ़ की धरती में सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जब जनपद पंचायत अध्यक्ष थे तब सारंगढ़ जनपद पंचायत में सर्वप्रथम डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित हुई थी जो ऐतिहासिक थी सारंगढ़ की धरती में कई सांसद और विधायक बने लेकिन हर कोई खादी का कपड़ा पहन ले वह गांधी नहीं बन जाता। इस मंच में सारगर्भित बात ना बोलूं तो मुझे भी बाद में पछतावा होगा बताना चाहूंगा कि आज यहां प्रतिमा स्थापित कर बाबा साहब के नमक खाने का दायित्व पूरा करने का काम यहां के ग्राम वासियों ने किया है। जिनको मैं नमन करता हूं परंतु बाबा साहब का जो योगदान है संघर्ष है बलिदान है उस पर दो चार शब्द भी प्रकाश ना डालूं तो मुझे बहुत पछतावा होगा साथियों बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित आपके गांव में हो गई निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी बहुत लोग बाबा साहब को केवल नाम से जानते हैं लेकिन इस प्रतिमा को देखेंगे तो उनके मन मस्तिष्क में क्रांति आएगी बाबा साहब जी के बताए मार्ग उनके उपदेश उनके जीवन संघर्ष अवश्य विचार में आएंगे बाबा साहब ने अपने परिवार पीड़ित शोषित समाज पूरा देश के लिए जो दुख तकलीफ याचना सही तब जा के हम सब इस लायक बने उसके लिए हमें समय देने की आवश्यकता है। मैं पुनः बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए संवेदनशील विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामना देता हूं। अंत में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि बड़ी खुशी की बात है आज बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना हमारे गांव में हुई है भव्य रैली के साथ मैं पूरी टीम को बधाई और शुभकामना देती हूं। आज बाबा साहब नहीं होते तो हम सब यहां खड़े नहीं होते ना मैं विधायक बनती बाबा साहब के बारे में जितना बोले कम है आज बाबा साहब ने हम सबको आरक्षण दिया। जिसके कारण पढ़ने लिखने का अधिकार मिला जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता यहां और वक्ताओं ने आप सबको बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवन के बारे में बहुत कुछ बताएं मैं ज्यादा नहीं बोलते हुए प्रतिमा स्थापना के लिए आप सभी को बधाई और शुभकामना देती हूं साथ ही यहां के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को भी आज हमारे द्वारा सील्ड प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस मौके पर सारंगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार,गौ सेवक आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू,जिला पंचायत सदस्य अनिका भारद्वाज,राकेश पटेल,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे,विनोद भारद्वाज कार्यक्रम आयोजन समिति से अधिकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज,राजकुमार जांगड़े,सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देवनारायण वर्मा,सहायक उप निरिक्षक शिवनाथ टन्डन,सचिव संघ से कामता अंबेडकर कार्यक्रम संयोजक जगजीवन जांगडे,कार्यक्रम अध्यक्ष रामसुख जांगड़े सरपंच,कार्यक्रम संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद जांगड़े,भागीरथी जांगड़े,तुकाराम जांगड़े,हेम चरण जांगड़े,उप सरपंच सुरेंद्र जांगड़े,कृष्णा जांगडे
निरीक्षक ,सुनील कुमार भारद्वाज,भोजराम बघेल, श्यामलाल सितारे,त्रिवेंद्र जांगड़े, नरसिंह मनोहर, रामनारायण भार्गव,बीरबल सोनवानी, पार्षद श्रीमती सरिता गोपाल,नंद कुमार बंजारे व्याख्याता,फकीरा यादव,रामलाल जांगड़े इंजीनियर,देवनारायण जांगड़े, रोहित कुमार जांगड़े, तोमर सिंह जांगड़े,सुरेश कुमार बंजारे,बिहारी लाल जांगड़े गणेश राम जांगड़े,बुंदराम जांगड़े,साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, फूल कुमार विश्वकर्मा ,मनोज सुमन एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंच का सफल संचालन प्रियंका गोस्वामी एवं जगजीवन जांगड़े ने किया प्रतिमा अनावरण के पश्चात त्रिशरण पंच शील का पाठ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वर्ग ने बाबा साहब की प्रतिमा की पूजा अर्चना किये। प्रतिमा अनावरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात  गाँव के प्रतिभावान 40 विद्यार्थियों का मोमेंटो - प्रशस्ति पत्र और 5 हजार की नगद राशि से विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के हाथों सम्मान किया गया। कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति सराहनीय रही सीता जांगड़े,श्याम कुमार जांगड़े,श्रीमती शांति तुकाराम निराला,श्रीमती चंद्रकला देवधर जांगड़े,संजय जांगड़े ,मानसिंह जांगड़े, कमल किशोर जांगड़े, श्रीमती संतोषी राम भजन जांगड़े, हरिद्वार जांगड़े,श्रीमती नान  बाई प्रदीप जांगड़े,श्रीमती राजमती जय सिंह निराला, श्रीमती गंगोत्री अवध जांगड़े, श्रीमती हेमबाई भूषण जांगड़े, श्रीमती शीला मालिक राम जांगड़े,धरमसिंह जाटवर, श्रीमती ललिता डमरु जांगड़े अशोक जांगड़े,सेवकराम जांगड़े,दिलीप जांगड़े,मंगता बंजारे,विजय बंजारे,नरेश बंजारे पूर्व पंच, नरेश बंजारे, मैधर जांगड़े, मिनी प्रसाद,जगमोहन जांगड़े, कलाराम जांगड़े,हलधर जांगड़े,बहारता कुर्रे,राजेंद्र प्रसाद जांगड़े,डब्बू जांगड़े, हुलेश जांगड़े,राजेश निराला कृष्णा जांगड़े एवम समस्त पंचगण,ग्रामवासी,अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।