कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)।18 जून 2023,
कोसीर मुख्यालय के सिलयारी गाँव में पिछले दिनों रात में एक परिवार की घर आग से जल गई थी उनके सहयोग के लिए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने आगे हाथ बढ़ाएं। विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गाँव पहुंचे परिवार से मिल कर उन्हें 50 हजार रुपये की सहयोग दिया।