जिले जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ के नगर पंचायत जन आस्था के केंद्र बिंदु पर्यटन स्थल शबरी की भूमि शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गत दिनों 19.10.2022 को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आगमन हुआ था। जिसमें श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर और सतनामी समाज गुरूद्वारा कल्याण समिति नटराज चौंक शिवरीनारायण के अध्यक्ष देव राम रात्रे के नेतृत्व में जिले और क्षेत्र के सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा सतनाम भवन जीर्णोद्धार कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग किया गया था। जिसमे प्रति माह के गुरू पूर्णिमा को संत समागम सत्संग और विभिन्न अवसरों पर नियमित सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक जन जागृति अभियान चला कार्यक्रम आयोजन किया जाना संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृत वाणी को आत्मसात कर जन - जन तक पहुंचाने प्रचार प्रसार करना साथ ही प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव का जिला कार्यालय का संचालन होना सतनामी समाज का जन आस्था विश्वास का केंद्र बिंदु ऐतिहासिक धरोहर विभिन्न गतिविधियों को उल्लेखित कर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप अवगत कराया गया था।
जिसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मद से 25 लाख रूपए स्वीकृति प्रदान किया है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति सतनामी समाज गुरूद्वारा कल्याण समिति व सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा अभार व्यक्त किया गया हैं।