(झलप)पचरी के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कर रहे प्रेरित

(झलप)पचरी के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन कर रहे प्रेरित





 झलप (छत्तीसगढ़ महिमा)

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694085811

(पचरी)
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एक समाज सेवी संस्था हैं, जिसके द्वारा गांव गांव जा कर सेकंड चांस वाले छात्र - छात्रा और महिला पुरुषो को पढ़ने की जिम्मा उठा रहा हैं। पढने का कोई उम्र नहीं होती जब जागा तभी सवेरा
कहते है कि यदि लगन और मेहनत से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता जरुर मिलती है, विगत दिनों दसवी ओपन बोर्ड कि परीक्षा परिणाम आया है प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एक समाज सेवी संस्था है जिसके अंतर्गत सेकंड चांस प्रोग्राम संचालित है जो महासमुंद जिले में किसी कारणवस पढाई छोड़ चुकी बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है, उन्हें सालभर पढ़ाकर दसवी ओपन बोर्ड कि परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है | इसके लिए 4 क्लस्टर सेंटर संचालित थी (झलप,पचरी, पचेड़ा,और बकमा) और हर क्लस्टर में 25 से 30 विद्यार्थी पढ़ने आती थी, उनको क्लस्टर में कक्षा 10वी ओपन बोर्ड कि तैयारी करवायी जाती थी साथ ही उन्हें जीवन कौशल, हेल्थ हायजिन, दसवी के बाद आगे क्या कर सकते है आदि कि पढाई करवायी जाती थी | विगत दिनों कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम आया है जिसमे अधिकांश महिलाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है | क्लस्टर सेंटर पचरी में पढाई कर श्रीमती सोना और सरस्वती जो उम्र 40 वर्ष कि है और विगत 25 वर्ष से पढाई छोड़ घर गृहस्थी सँभालने लगी और अब उनको दुबारा मौका मिला है तो वह पास हुई और उन्होंने साबित कर दिया कि पढने कि कोई उम्र नही होती, जब जागो, तभी सवेरा | यदि अच्छे लगन से मेहनत किया जाए तो सफलता जरुर मिलती है | इसी प्रकार सेकंड चांस प्रोग्राम में पढाई कर रही सभी 20 महिलाओं ने परीक्षा पास किया है | इस प्रकार सभी क्लस्टर में पढाई कर रही 80% विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है | 
 सभी विद्यार्थी को ग्राम पचरी की सरपंच श्रीमती हेमलता पवन डडसेना ने सभी से मुलाकात कर बधाई देते हुए कहा कि ‘देश के विकास के लिए नारीशक्ति को शिक्षित होना आवश्यक है |’ इसी क्रम में ग्राम झलप की पंचातय सदस्य श्रीमती शालिनी पाटकर और सहायक सचिव रानी पाटकर ने पास हुई सभी विद्यार्थिओं से मुलाकात कर कहा कि ‘शिक्षित महिला शक्ति ही घर को,गाँव को और देश को एक नए उचाई तक लेकर जा सकती है’ | सभी स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र वितरण कर भविष्य की शुभकामनायें दिये