साकरा परसवानी की संजीता साहू राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा दिल्ली में करेगी राज्य का प्रतिनिधीत्वा

परसवानी की संजीता साहू, राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा दिल्ली में करेगी राज्य का प्रतिनिधित्व


सांकरा (परसवानी)

छत्तीसगढ़ महिमा

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694086811
हायर सेकेण्डरी स्कूल परसवानी की कक्षा 12 वीं की छात्रा संजीता साहू दिल्ली में 06/06/23 से 12/06/23 तक आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।संजीता ने सिद्ध कर दिखाया कि लक्ष्य प्राप्त करने को यदि दृढ़ संकल्पित हो तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती।
संजीता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,विद्यालय के प्राचार्या श्री रामबिलास चौधरी,छुट्टी के दिनों में भी समय निकालकर शतरंज के दांव पेंच सिखाने वाले शिक्षक श्री अखिलेश कर,तथा विद्यालय के समस्त शतरंज खिलाड़ियों को दिया है।बालिका की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।शाला विकास समिति के सभी सदस्यों ने, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने, ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है