पामगढ़ के समाजसेवी, यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष ध्वजाराम यादव की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रक्तदान शिविर आयोजन सम्पन्न

पामगढ (छत्तीसगढ़ महिमा)।13 मई 2023,
 स्व.श्री ध्वजा राम यादव के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,यादव समाज के वरिष्ठजनों एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शिविर प्रारंभ किया गया। शुभारंभ में जनपद पंचायत पामगढ़ के जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसके बाद लगातार क्षेत्र के लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। एकता ब्लड बैंक बिलासपुर एवं शिवम हॉस्पिटल पामगढ़ के चिकित्सक गण एवं स्टाफ के सहयोग से उनके पुण्यतिथि पर आयोजक पामगढ़ मित्र मण्डली द्वारा रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों  को मिला। जिसमें रक्तदान करने क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह दिखाया। और कुल 167 लोगों ने रक्त दान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया। चिकित्सा जांच शिविर में 342 लोगों ने चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया। जिसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर से आए चिकित्सक गण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश्वरी उद्देश, जनरल सर्जन डॉ संतोष उद्देश, एमडी मेडिसिन डॉ दुष्यंत कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष घृतेश, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ बसंत भारद्वाज, बीएएमएस डॉ शिशिर भारद्वाज चिकित्सक उपस्थित रहे। मां संतोषी मेडिकल पामगढ़ के द्वारा शिविर में आए हुए मरिजो को दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर के समापन पर पामगढ़ मित्र मंडली एवं उनके पौत्र देवेन्द्र यादव और आकाश यादव ने सहयोग के लिए सभी का सादर आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में राजकुमार पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष पामगढ़, यादव समाज के सरंक्षक के बी यादव, सोनाराम यादव, अठोरिया यादव समाज के प्रदेशाध्य्क्ष मनोज यादव,उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ताराचंद यादव, सहसचिव फिरत यादव, विश्वनाथ यादव, सक्रिय सदस्य लक्ष्मण यादव, महेश यादव, युवा विंग से विजय यादव, पवन यादव, वरिष्ठ नेता लव कुमार तिवारी,पुष्पा पाटले, घासीराम चौहान,उदल कश्यप,मंजू लता टंडन,सरयू प्रसाद,पूरे आदि अधिक संख्या में उपस्थित रहे।