कलेक्टर ने शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह में समर कोडिंग प्रोग्राम (डिकोडिंग कोडिंग) का किया शुभारंभ

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 मई 2023,
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने यहां स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह मे समर कोडिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। समर कोडिंग प्रोग्राम (डिकोडिंग कोडिंग) का शुभारंभ कोडयंग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर जयंत नाहटा एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर आर.एल. ठाकुर भी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ भुरे ने उपस्थित छात्रों एवं पालकों से वार्ता कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस कोडिंग कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया जो स्कूली छात्रों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। 
कलेक्टर ने स्कूल के कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने प्रयोगशाला में कोडिंग का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से कोडिंग और कम्प्यूटिंग के बारे में कुछ सवाल पूछे। बच्चों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर उत्साह व्यक्त किया।