श्रीमती चन्द्राकर होंगी एसडीएम बागबाहरा

श्रीमती चन्द्राकर होंगी एसडीएम बागबाहरा

महासमुन्द
 24 मई 2023
छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शासकीय कार्य के सुचारू कार्य  संपादन के लिए जिले में पदस्थ संयुक्त/डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में सौंपे गए प्रभार में आंशिक संशोधन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टण्डन को जिला कार्यालय, महासमुंद और जिला कार्यालय महासमुंद की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा का दायित्व सौंपा हैं। इस आशय के आदेश कार्यालय कलेक्ट्रेट महासमुंद से जारी कर दिए गए हैं