धरसींवा विधानसभा अंतर्गत धरसींवा ब्लॉक मुख्यालय शहीद स्मारक में धर्म निरपेक्ष भारत के सशक्त पक्षधर और आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि में आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा उपस्थित रही। कांग्रेस सरकार के द्वारा राजीव गाँधी के सहादत दिवस में किसान न्याय योजना में 24.52 लाख किसानों के खाते में 1894.93 करोड़ रु की अनुदान सहायता अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर नया योजना 5.63 लाख हितग्राहियों को 112.71 करोड़ रु का भुगतान लाभार्थियों को 7,000 रु सालाना आर्थिक सहायता, गोधन न्याय योजना पशु पालकों, गौठान समितियों व स्व - सहायता समूहों को 13.57 करोड़ रु प्रदत्त गौठानों में विकसित रूरल इंडस्ट्रियल पार्कों में लाखों ग्रामीणों को रोजगार के अवसर, राजीव युवा मितान क्लब 13 जिलों के 3.085 क्लबों को 7.71 करोड़ रु का वितरण युवाओं की प्रतिभा को मिल रहा प्रोत्साहन, न्याय की राशि 2028.92 करोड़ रु किसानों ग्रामीणों कृषि मजदूरों की जेब में प्रदत्त किया गया। जिसकी जानकारी सभी उपस्थित को दिया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा, सरपंच सुल्ताना वाहीदा, मीडिया प्रभारी व उपसरपंच साहिल खान, लेखु वर्मा, देवेंद्र खेलवार, रवि लहरी, नारद साहू ,मोहन साहू ,सुदामा कन्नोजे, दीपक वर्मा ,अमजद खान, सेवाराम साहू संदीप नेताम ईश्वर निषाद जलील खान जाहिद खान ,लोकेश मिश्रा, अभिलाषा कुशवाहा, चंपा तिवारी, जैनुद्दीन रुकमणी साहू, शिव कुमारी धुव, नागेश्वर साहू, राधिका बंछोर, ननकी साहू, एल्डरमैन मीना चौहान, अनीता साहू ,रेशमा एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सदस्य गण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।