बेमेतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)।13 मई 2023,
बेमेतरा के हसदा में धोबी समाज के प्रदेश स्तरीय महा अधिवेशन संत गाडगे जयंती के शुभ अवसर में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,विशिष्ट अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा,गुरुदयाल बंजारे संसदीय सचिव सहित धोबी समाज के समस्त पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय साझा संकलन कर्म योगी संत गाडगे पुस्तक का भव्य विमोचन मुख्यमंत्री के हाथों से सम्पन्न हुआ।
इस पुस्तक के प्रधान संपादक विजय कनौजे,सुकमोती चौहान,सह संपादक डिजेन्द्र कुर्रे, मानक दास है।
देश के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 50 साहित्यकार की इस पुस्तक में रचना सम्मिलित किया गया है। कर्म योगी संत गाडगे साझा संकलन पुस्तक को पढ़ कर संत महापुरुष के वर्णन एवं उनके किये गए ऐतिहासिक कर्म समाहित है। आने वाले पीढ़ी उनके संघर्षों को अध्ययन करेंगे। इस विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यकार विजय कनौजे, सुकमोती चौहान, डिजेन्द्र कुर्रे, मनी लाल पटेल, डॉ हेमन्त खटकर,परसु राम चौहान उपस्थित थे। महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र के साहित्यकारों का स्मृति चिन्ह पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।