बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 अप्रैल 2023, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत
बिलाईगढ़ के आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह में पिछले सरपंच श्रीमती पूर्णिमा प्रमोद कुमार जांगड़े के कार्यकाल से वर्तमान सरपंच दीपेन्द्र कुमार जाटवर के कार्यकाल में एकाधिकार जमा कर लंबे समय से बैठे हुए हैं सचिव मयाधर बरीहा। समय पर ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में आते नहीं ग्रामीण जनों को ग्राम पंचायत से संबंधित विभिन्न जरूरत मंद आवश्यक कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता हैं। मोबाइल से संपर्क करने पर नहीं उठाते सचिव,चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने जन चौपाल में सचिव नदारद अनुपस्थिति और ग्रामीणों जनों की शिकायत पर उन्हें किया गया था निलंबित। जिसको सरपंच द्वारा सचिव को मिलीभगत कर बहाल करवा अपने ग्राम पंचायत में वापस लाया गया ताकि सरपंच सचिव मिलीभगत कर ग्राम पंचायत की विकास कार्यों को प्रभावित कर अपना मनमानी स्वार्थ सिद्ध कर एकाधिकार जमा सके। आज ग्रामीण जन सचिव की मनमानी बढ़ते रवैए की खामीजा भुगत रहे हैं। मोहन लाल जांगड़े उप सरपंच एवं कुछेक जागरूक ग्रामीण जनों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों से शिकायत कर सचिव को अन्यत्र स्थान पर पदस्थ किए जाने की मांग किया गया हैं जो आज तक लंबित हैं। जिनसे सचिव के मनमानी बढ़ते हौसले बुलंद हैं और आम जनता ग्रामीण जन त्रस्त प्रताड़ित हो रहे हैं। जिनको लेकर प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा सचिव को संरक्षण दे ग्राम पंचायत की जनहित विकास कार्यों को प्रभावित कर अपने रोटी सेक उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। इसीलिए हमेशा चर्चा में हैं जनपद पंचायत कार्यालय बिलाईगढ़ भ्रष्टाचार के गढ़ के नाम से। भले यहां के जनता विभागीय अधिकारियों के रवैए से त्रस्त हैं पर भ्रष्ट सचिव को संरक्षण दे उनसे मिलीभगत कर मलाई खाते अपने स्वार्थ सिद्ध करने में वे मस्त हैं।