बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 अप्रैल 2023, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ द्वारा चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़,जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ कलेक्टर,एस.डी.एम.बिलाईगढ़ के निर्देश के 1 वर्ष बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच, सचिव की भ्रष्टाचार पूरे क्षेत्र में अव्वल होते हुए भी जांच कार्यवाही करने रुचि नहीं लिए जा रहे हैं ठंडे बस्ते में पड़े जनपद पंचायत कार्यालय में लंबे समय से मामला लंबित हो धूल जंग खा जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को कुर्सी आफिस की फाईल में पड़े शोभा बढ़ा रहे हैं। जिससे और अनियमितता बरत सरपंच सचिव द्वारा खुला छूट संरक्षण पा कर ग्राम पंचायत की विभिन्न जनहित विकास कार्य में मनमानी भ्रष्टाचार करते आ रहे हैं। जनपद पंचायत सीईओ की इस रवैये से आम जनता सवाल उठा रहे हैं कि उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों की निर्देश के अति विलंब बाद भी जांच कार्यवाही नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ हैं। मोहन लाल जांगड़े उप सरपंच द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों को शिकायत कर शीघ्र जांच कार्यवाही करने की मांग किया जा रहा हैं उन्हे शीघ्र कार्यवाही करने के झूठे आश्वासन दे कर घुमा दिया जाता रहा हैं। इसीलिए भ्रष्टाचार के गढ़ कहे जाने वाले बिलाईगढ़ जनपद पंचायत की कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठा करता हैं। यहां उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों की निर्देश की पालन नहीं किया जा रहा हैं तो आम जनता की कोई खैर नहीं होता होगा। यही कारण है की बिलाईगढ़ विकास का गढ़ नहीं बन भ्रष्टाचार के गढ़ के नाम से मशहूर हैं। आए दिन विभिन्न विभागीय अधिकारियों की गंभीर मुद्दों कारनामों को लेकर प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में बना रहता हैं।