सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव घाट में निशुल्क प्याऊ जल का किया गया शुभारंभ

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अप्रैल 2023,
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट के सतनाम गुरुद्वारा भवन रायपुरा वार्ड 69 में प्रति वर्ष के भांति गृष्मकालीन निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ संत समाज के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन बढ़ते ही मार्च - अप्रैल माह के बीच राहगीरों आम जनता की प्यास बुझाने निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था का शुभारंभ कर वर्षाकालीन तक जन सेवा का कार्य करते आ रहे हैं। रायपुरा सतनामी के धर्मात्मा प्रसिद्ध समाज सेवी स्व.श्री जीवन लाल घृतलहरे द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी धाम के तपो भूमि मेला प्रांगण पास पांच मंदिर में अपने आजीवन काल तक त्रिदिवसीय वार्षिक व अर्धवार्षिक भव्य सतनाम संत समागम विशाल मेला में निशुल्क भोजन भंडारा प्याऊ जल व्यवस्था करते रहे थे। उन्ही के द्वारा किए गए समाज सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए रायपुरा सतनामी समाज के द्वारा निरंतर जारी है। वर्तमान में प्याऊ जल करने वाले मुख्य संचालक समाज सेवी प्रदीप धृतलहरे जो निरंतर 14 वर्षों से जन सेवा देते आ रहे है। रायपुरा सतनामी समाज के समाज सेवा कार्यों की एक अलग ही महत्व है सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा से सतनाम धर्म की धरोहर वार्षिक सतगुरू कैलेण्डर और मासिक छत्तीसगढ़ महिमा पत्रिका,अखबार सुघर गांव का प्रकाशन मुख्य कार्यालय संचालित होते रहे हैं। निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ कार्यक्रम के इस दौरान सतनामी समाज के भंडारी वनोद कुमार रात्रे, युवा समाज सेवक टीकम दास बंजारे, होराज घृतलहरे, रोशन बंसरे, ईश्वर बंसरे सहित समाज प्रमुख गण और रायपुरा के गणमान्य नागरिक गण व छोटे बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।