बया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 अप्रैल 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव अपने विधान सभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र बया के ग्राम चेचरापाली में स्व.श्री निरंजन पटेल की दशकर्म के अवसर पर शामिल हो कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर श्री राय ने उनके परिवार वालों से मुलाक़ात कर संवेदना व्यक्त किया। चंद्रदेव प्रसाद राय ने कहा कि भाई निरंजन पटेल अदभुत प्रतिभाशाली व्यक्ति होने के साथ - साथ आम जनता के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने पार्टी के हित में बेहतर काम किया और आम जनता के हित में भी कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनके द्वारा पार्टी,समाज व आम जनता के लिए गए योगदानों को नही भुलाया जा सकता। उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति पहुँची है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मैं उन्हें दिल से नमन करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दशकर्म में ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।