सर्व समाज ग्राम कोटमीसोनार द्वारा किया गया रक्तदान

अकलतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 अप्रैल 2023,
जिला जांजगीर चांपा के विकास खंड अकलतरा के मगरमच्छ पालन के नाम से प्रसिद्ध ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में सर्व समाज द्वारा गत दिनों 4 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमे बहुत सारे लोगों ने इस शिविर में भाग लिया और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए बोला। आओ सभी मिल कर रक्तदान करें रक्तदान ही महा दान है कर नारा लगाया गया। रक्तदान शिविर आयोजित उच्चतर माध्यमिक शाला कोटमी सोनार स्टेशन पारा में किया गया था। संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी,अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बंजारे का विशेष योगदान रहा।