दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए ज्ञापन दिया

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 अप्रैल 2023,
बेमेतरा जिला के अंतर्गत विधानसभा साजा के ग्राम बिरनपुर में कुछ जिहादियों के द्वारा एक हिंदू लड़का भुनेश्वर साहू का पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा साहू समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से नगर को बंद कराया गया तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मांग की गई जिला साहू संघ तथा तहसील साहू संघ मुंगेली के द्वारा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृह मंत्री तथा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के नाम पर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष पुहुप राम साहू,महामंत्री हीरा लाल साहू, प्रवक्ता डॉ राम कुमार साहू, कोषाध्यक्ष विजय साहू, तहसील साहू संघ मुंगेली के अध्यक्ष डॉ लेखु साहू, महामंत्री डॉ उमेश साहू, उमाशंकर साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन साहू, अजय साहू,केशव साहू, मेलाराम, जितेंद्र साहू, गीतेश साहू, डॉ रेखा राम, पालेश्वर साहू, रवि साहू, गोपाल, दिनेश,सरजू,चूड़ामणि,धर्मेंद्र साहू, महेंद्र, देवकुमार साहू, साहू, संतोष, गोकुल, मिथलेश, इंद्र कुमार,नोखे साहू, मिलाप, डरहू राम, रमाशंकर, चतुरानंद, रामकुमार,गणेश धनेश आदि साहू समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।