गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 अप्रैल 2023, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को कायाकल्प योजना अंतर्गत सफाई प्रबंधन,रोग नियंत्रण,भवन एवं परिसर सौंदर्यीकरण,रोगी सेवा में सुधार हेतु स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छत अस्पताल योजना में किए गए कार्यों के आधार पर वर्ष 2022-23 के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव के द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी. महेश्वर डीपीएम अनुपमा तिवारी डॉ.शशि जायसवाल RMNCH Consultant हर्षलता डडसेना सहित विकास खंड कसडोल से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एस.चौहान एवं डॉ.रवि अजगले के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य स्तर में पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली के प्रभारी आर.एम.ए.केशव प्रसाद पैकरा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन के लिए यह योजना संचालित है जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य स्तर में कायाकल्प पुरस्कार में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली के समस्त स्टाफ रेखा राठौर, यदुनंदन प्रसाद डडसेना,समीर खरे, आस्था पाटले,शशि बंजारे,विरेंद्र बंजारे,नरेंद्र पटेल,राजेश देवांगन,केशव साहू, नारायण प्रसाद साहू,रामेश्वरी ठाकुर, ओमप्रकाश जायसवाल,गायत्री साहू, नागेश कुमार निराला,रमेश कुमार टंडन, शशिलता कश्यप,गोमती साहू, नेहरू निराला व टुण्ड्रा सेक्टर के सुपरवाइजर पी.एन. अहिरवार एवं सेक्टर के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण के अथक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त हुई।