डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अप्रैल 2023, विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ के लोकप्रिय विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से 59.00 लाख रुपए से अधिक की निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई। स्वीकृत विकास कार्यों में - सीसी रोड निर्माण डोमहा टोला विकास खंड राजनांदगांव रूपए 265000, सामुदायिक भवन निर्माण लोधी पारा नागतराई डोंगरगढ़ हेतु राशि 650000, सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा खैरबना विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 650000, सामुदायिक भवन निर्माण भवानी पारा करेला खैरागढ़ हेतु राशि 650000, मैदान समतलीकरण कार्य कबीर भवन अछोली विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 300000 , सामुदायिक भवन निर्माण तेलीपारा जारवाही विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 650000, सामुदायिक भवन साहू पारा ग्राम जोरातराई (बोरी) विकास खंड राजनांदगांव हेतु राशि 650000, सामुदायिक भवन साहू पारा ठेलकाडीह विकास खंड खैरागढ़ हेतु राशि 500000, मंच निर्माण कबीर पारा जटकन्हार विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 300000,सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा कन्हारगांव विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 650000, सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा भंडारपुर विकास खंड डोंगरगढ़ हेतु राशि 650000 रूपए की निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति उल्लेखनीय हैं। भुनेश्वर शोभा राम बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति प्रदान कराने पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों द्वारा विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर शोभा राम बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया हैं।