भुनेश्वर बघेल के अनुशंसा से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण कार्यों हेतु एक करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अप्रैल 2023, भुनेश्वर शोभा राम बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण कार्यों हेतु एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कराई गई है। जिनमें निम्नांकित निर्माण विकास कार्य शामिल हैं। राजनंदगांव ब्लॉक में - जोरातराई में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 6.50 लाख रूपए,सलोनी में समुदायिक भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख रूपए, बाटगांव में सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 6.50 लाख रूपए,ग्राम टेमरी के ग्राम पंचायत भदेरा नवागांव में सामुदायिक भवन निर्माण मरार पारा 6.50 लाख रूपए, भेंडरवानी में सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख रूपए,ग्राम जोगी दल्ली ग्राम पंचायत भैसातरा में सीसी रोड निर्माण भाटापारा वार्ड नंबर 18, 2.60 लाख रूपए,इरईकला में सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख,ग्राम मकरनपुर ग्राम पंचायत खपरी कला में सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 15 2.60 लाख रूपए, सहसपुर दल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण गराडिया पारा 6.50 लाख रूपए,भटगांव ग्राम पंचायत खैरा ब सामुदायिक भवन निर्माण मरार पारा 6.50 लाख रूपए, डोम्हाटोला सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख रूपए,जराही में सीसी रोड निर्माण शीतला चौक के पास 2.60 लाख रूपए। इसी तरह डोंगरगढ़ ब्लॉक में - खोलारघाट सीसी रोड निर्माण पक्की रोड से गौठान तक 2.60 लाख रूपए,धुसेरा सामुदायिक भवन निर्माण पटेल पारा 6.50 लाख रूपए,रीवागहन सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 2 - 3 5.20 लाख रूपए,बिजनापुर में सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 12  2.60 लाख रूपए। इसी तरह खैरागढ़ ब्लॉक में - गर्रापार में सामुदायिक भवन निर्माण पटेल पारा 6:30 लाख रूपए,मारूटोला कला में सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 10 एवं 14 ,5.20 लाख रूपए,उरईडबरी में सीसी रोड निर्माण आदिवासी पारा 6.50 लाख रूपए, सलगा पाठ ग्राम पंचायत उरईडबरी में सीसी रोड निर्माण तालाब से गौरा चौरा रोड तक 2.60 लाख रूपए की निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत की गई है। उपरोक्त निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त होने से क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका के अध्यक्ष रतन यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मूली पार के अध्यक्ष कोमल साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा सहित समस्त जन प्रतिनिधियों में भुनेश्वर शोभा राम बघेल डोंगरगढ़ विधायक को उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित कर अभार व्यक्त किया है।