संभाग स्तरीय अनुसूचित जाति महा सम्मेलन राजनांदगांव में शामिल हुए मंत्री डॉ.डहरिया

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 अप्रैल 2023,
नगर पालिक निगम राजनांदगाँव में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय अनुसूचित जाति महा - सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण कार्य एवं रामकृष्ण नगर चौक में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर तथा ग्राम निवेश नियमतीकरण, मितान योजना, बेरोज़गारी भत्ता के हितग्राहियों को प्रमाण - पत्र एवं मोर जमीन मोर आस के तहत हितग्राहियों को घर की चाबी प्रदान की।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत किट वितरण,
डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना तथा नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत हितग्राहियों को चेक वितरित किया। मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में जागृति उत्पादक समूह ने मुझे प्राकृतिक गोबर पेंट भेंट किया जिसके लिए मैं समूह का आभार व्यक्त करता हूँ।
जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आयी है तभी से प्रदेश में अनेकों योजनाओं के तहत विकास कार्य सतत जारी है और जारी रहेगा।
इस दौरान भुनेश्वर शोभा राम बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, धनेश पाटिला पूर्व मंत्री सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे अनुसूचित जाति के जन प्रतिनिधि पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।