लोरमी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 अप्रैल 2023,
ग्राम पंचायत पैजनिया में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू शामिल हुई। श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया। तत्पश्चात अखंड नवधा रामायण में बैठकर कथा श्रवण किए। वही शीलू साहू का पुष्प हार से स्वागत किया गया। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा इस पावन अखंड नवधा रामायण में प्रवाहित हो रही है मै उस आयोग समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह कार्य बहुत ही नेक कार्य है भगवान श्री रामचंद्र जी का कथा अपने आप में ही एक बहुत बड़ा नेक कार्य होता है जो कि भगवान हर किसी को नहीं देती आप सभी ग्रामवासी बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनको भगवान श्री राम चंद्र जी का कथा सुनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि "जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई जिनके कपट दंभ नहीं माया तिनके हृदय बसहु रघुराया" जिन पे श्री रामचंद्र जी की कृपा हो जाती है समस्त देवी देवताओं की कृपा हो जाती है वह व्यक्ति संसारिक दुखो से मुक्त हो जाता है जिनके हृदय में कपट दंभ और माया नही होती है वही भगवान श्री रामचंद्र जी का वास होता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष हरिकिशन खत्री,जनपद पंचायत सदस्य दुर्गा हीरा साहू,दिलीप साहू,उमेश साहू,अध्यक्ष मनीष चंदेल,सचिव राज कुमार जायसवाल,कोषाध्यक्ष नरेश यादव,कार्यकर्ता दिलीप साहू, विष्णु साहू, शिव कुमार जयसवाल राजेंद्र साहू, राहुल कश्यप,अनिल श्रीवास रविजन,महेश कश्यप भोला कश्यप,गंगा राम,भरत साहू, उमेश साहू, रामेश्वर,गोलू साहू व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।