ईंट भट्ठों की भेंट चढ़ भेंट चढ़ रहे हरे भरे पेड़

 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।13 अप्रैल 2023, बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वनांचल के अनेक गांवों में इन दिनों जंगल की लकड़ी से अवैध ईंट पकाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। क्षेत्र में जंगल के हरे भरे वृक्षों दुरूपयोग तथा भारी मात्रा में ईंट का निर्माण किया जा रहा है, इसे पकाने के लिए जंगल के हरे भरे छोटे - बड़े पौधों को काटा जा रहा है,जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंच  रही है। क्षेत्र के धनसीर नवापारा, पंडरीपानी,धाराशिव सुतीउरकुली आदि गांवों में अवैध ईट भट्ठा का कारोबार बैखौफ चल रहा है। ईट माफिया को न तो शासन प्रशासन का डर है पेड़ पौधों के साथ - साथ वन्य जीव जंतुओं पर प्रभाव पड़ सकता है। वनांचल क्षेत्र में जगह - जगह शासकीय भूमि पर अवैध ईंटा भट्टा का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के आलावा आस पास के  गांव पिरदा, सलिहा झरनी, छुईया, रानीगढ़ में ईंट भट्टे का संचालन बेधड़क जारी है तथा इनके द्वारा व्यावसायिक उद्देश्य से भारी तादाद इस में बिना लीज रायल्टी के इट्ट का निर्माण किया जा रहा हैं।