बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 अप्रैल 2023,
विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में तत्परता पूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए इसी क्रम में थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गत दिनों 10.04.2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना को बहला - फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर पिछले 6, 7 माह पूर्व प्रार्थी का शारीरिक शोषण एवं दुष्कर्म करने लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपी जम्मु भागने वाला है जिसे बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। आरोपी आकाश यादव पिता छेदी लाल यादव उम्र 23 साल ग्राम थरहीडीह थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी,सहायक उप निरिक्षक नरेंद्र कुमार मनहर,आरक्षक ओम प्रकाश सिंह, लखन लाल जाटवर का विशेष योगदान रहा।