भिलाई /तेज बारिश से बादाम का पेड़ गिरा भिलाई पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों ने बादाम के पेड़ को ठीक किया

 तेज बारिश से बादाम का पेड़ गिर गया था भिलाई पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों ने बादाम के पेड़ रोड पर गिरे होने की राहगीरों रोड में जाने से दिक्कत आ रही थी अपनी टीम के साथ प्रशांत कुमार क्षीरसागर बादाम के पेड़ को सहारा रस्सी मिट्टी लगाकर पेड़ को खड़ा कर स्थापित किया बादाम का पेड़ अब सुरक्षित है हरा भरा है भिलाई पर्यावरण संरक्षण समिति के द्वारा वृक्षारोपण के कार्य भी किए जाते हैं वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ नारा स्लोगन सभी साथियों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया अवसर पर श्रमिक भिलाई पर्यावरण संरक्षण समिति समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर पटेल राहुल गुप्ता संतोष पाराशर दत्ता चौधरी वेद प्रकाश वर्मा रामलाल साहू नागेश्वर सोनी ईश्वरलाल बलराम चुम्ममन ब्रह्मानंद राव ज्योति बा ग दीपक कुमार नरेंद्र पंछी सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्यों ने सहयोग किया