अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली/छत्तीसगढ़ महिमा/ जल्ली सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क नवीनीकरण कार्य हेतु स्वीकृत है , पौनी जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी के द्वारा मिले दस्तावेज अनुसार अनुबंध 15 अप्रैल 2023 था लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, ऐसे में ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है। हालांकि जल्ली सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने कलेक्टर को आवेदन सौंपा जा चुके हैं। बावजूद कार्य प्रारंभ न होना सरकार की महत्वपूर्ण योजना में पलीता लगना तय माना जा रहा है, मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा होने वाले चुनाव को बहिष्कार किया जाएगा, यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं,वायरल संदेश की छत्तीसगढ़ महिमा पुष्टि नही करता।
हो सकते है पंचायत उपचुनाव बहिष्कार
मुंगेली 29 मार्च कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव ने पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामवली पुनरीक्षित किये जाने हेतु राजस्व अधिकारियों को मुंगेली , लोरमी , पथरिया लालपुर थाना और जरहागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है ।विकासखण्ड मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़ा , कोलिहा , जल्ली , चिरौंजपुर , कंचनपुर , धरमपुरा , जमकोर तथा उमरिया के सभी वार्डों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार मुंगेली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
कही पंचायत उपचुनाव का ही बहिष्कार करने वायरल तो नही बहरहाल ये समय के अनुसार खुल कर आने वाली है।
गेंदराम बनर्जी,जनपद सदस्य,क्षेत्र क्रमांक 5 पौनी ने कहा
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है, लेकिन ये प्रयास ठंडे बस्ते में नजर आ रही है, जनपद क्षेत्र क्र 05, पौनी के जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी आमजन की होने वाले सामस्या को अवगत कराया है । बनर्जी ने आगे कहा है कि डोडा से जल्ली मार्ग कुल लंबाई 4.20 किमी, जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत है । जिसका टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण करा ली गई है । उपरोक्त कार्य की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हुए 6 माह बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है । ऐसे में बरसात की मौसम लग जाने से कार्य अपूर्ण की स्थिति में संबंधित ग्रामवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।डॉ गेंदराम बनर्जी यथाशीघ्र प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नवीनीकरण कार्य प्रारंभ कराने की गुहार कलेक्टर से लगाया था।
अनिल प्रबल जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी मुंगेली ने कहा
अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारंभ और पूर्ण ना होने पर लापरवाह ठेकेदार सहित जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई,ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
बाबूलाल सिहसरे,सहायक अभियंता,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुंगेली ने कॉल पर कहा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनुबंध पूर्णता तिथि त्रुटिपूर्ण है मई तक है पूर्णता दिनांक।