कल्पना मनोज कुमार लहरे सरपंच ग्रा.पं.सिर्री द्वारा सर्व समाज के व्यक्ति के निधन व पुत्री की विवाह में दिया जाता हैं 1 हजार रूपए 50 किलो चावल की सहयोग


पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 1 मई 2023, जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड पामगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिर्री के प्रथम ऊर्जावान महिला सरपंच श्रीमती कल्पना मनोज कुमार लहरे के द्वारा निरंतर जनहित ग्राम के विकास में सहरानीय कार्य किया जाता रहा हैं। श्रीमती लहरे प्रथम बार अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच निर्वाचित हुई जो पामगढ़ विकास खंड में सबसे कम उम्र की प्रथम महिला सरपंच हैं। जिनके द्वारा नव निर्वाचित सरपंच बनते ही निरंतर अपने ससुर स्व.श्री संत पिरोहिल दास जी के प्रेरणा से गांव के सर्व समाज में किसी भी यहां कोई व्यक्ति की निधन हो जाने पर उनके परिजनों को 1 हजार रूपए और 50 किलो चावल की आर्थिक सहायता दिया जाता रहा हैं। जिसमें इस वर्ष में निधन हुए हैं उनमें बावा पटेल, करमन पटेल, दूजे राम लहरे, देवसिंह पटेल, दुलरवा कुर्रे पत्नी के निधन,नरोत्तम लहरे,सहदेव लहरे आदि लोग शामिल हैं उनके परिजनों को दशगात्र कार्यक्रम के लिए 1 हजार रूपए और 50 किलो चावल की आर्थिक सहयोग दी गई हैं। इसी तरह लड़की विवाह पर उनके परिजन को
 1 हजार रूपए और 50 किलो चावल की आर्थिक सहयोग दिया गया। जिनमें श्याम चंद पटेल, लंबरदार पटेल, जगदीश लहरे, नील कंठ लहरे, लक्ष्मण पटेल, राजा राम पटेल,अशोक पटेल, जोहन पटेल, प्रेम लाल,लखन लाल पटेल,यादव प्रसाद पटेल, दिलीप तेंदुलकर, रूप लाल लहरे, भागवत कुर्रे, प्यारी पटेल, चन्द्रभान पटेल,भरत पटेल आदि लोग शामिल हैं।
श्रीमती कल्पना लहरे सरपंच और उनके प्रतिनिधि
मनोज कुमार लहरे के द्वारा निस्वार्थ जन सेवा भाव से ग्राम पंचायत की विकास और आम जनता की हित में पुनीत कार्य किए जा रहे हैं। जिसका चर्चा जिला जांजगीर चांपा में प्रथम स्थान पर है, जरूरत मंद लोगों की सहयोग में हमेशा अग्र पंक्ति में खड़े मिलते हैं सरपंच कल्पना मनोज कुमार लहरे। जिनके कार्यों से गांव के सर्व समाज के लोग खुश हैं गांव में मूलभूत सुविधाओं ग्रामीण जनों की समस्याओं को लेकर निरंतर उसे पूर्ण कराने में सरपंच तत्पर रहती हैं।