बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 अप्रैल 2023,
14 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में संविधान निर्माता एवं शोषित पीड़ितो के मसीहा बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया गया इसी तारतम्य में प्रदेश के जाने माने साहित्यिक संस्थान संस्कार साहित्य सेवा समिति में वेबेक्स एप पर आॅनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर के शानदार संचालन में डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन वंदना से की गई। तत् पश्चात बाबा साहब के आदर्शों पर आधारित कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। जिसमें प्रथम काव्य आहुति शंकर सिंह सिदार रत्नेश ने दी तत् पश्चात क्रमशः विनोद कुमार चौहान जोगी,प्रेमचंद साव प्रेम, रूकमणी प्रमोद भोई, मानक मगन,रामेश्वर शर्मा,परी राजपूत, शैलेन्द्र नायक शिशिर, डॉ विजय कनौजे,सुकमोती चौहान रुचि एवं डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने शानदार काव्यपाठ कर मंच में समा बांधा।
कार्यक्रम में शामिल सभी साहित्यकारों को अम्बेडकर साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में शैलेन्द्र नायक शिशिर ने शानदार कार्यक्रम संयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।