छ.ग.प्रभारी से जनपद पंचायत मुंगेली के सदस्यों ने की मुलाकात

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 अप्रैल 2023,
 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कुमारी शैलजा से जनपद पंचायत मुंगेली के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की जिसमें मुंगेली कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई। पंचायत ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री  रविंद्र चौबे, जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, नगरी प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया,पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी रवि घोष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी से विशेष मुलाकात कर अपने अपने क्षेत्रों में विकास, निर्माण कार्य कराने के संबंध में चर्चा की गई।
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.रामकुमार साहू ,जनपद सदस्य निरंजन साहू, जनपद सदस्य सुरेंद्र साहू, जनपद सदस्य डॉ.गेंद राम बनर्जी, जनपद सदस्य कमल कमल लोचन टोडर आदि शामिल रहे थे।