महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 मार्च 2023, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांपा, गड़सिवनी, जोबा, अछोला,चिंगरौद में ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए। उन्होंने
पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया
ज्वारा विसर्जन में उमड़ा शक्ति की भक्ति में झूमे श्रद्धालु गण। जवारा विसर्जन जूलूस में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गाजे - बाजे के साथ भक्ति भाव में मातृशक्ति ने सिर पर जवारा कलश उठाया तो अन्य भक्तों के साथ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू भी झूम उठे। जवारा जुलूस अन्य मार्गो पर देवी के जयकारों से भक्ति का माहौल बन गया। राहगीरों ने भक्ति का आकर्षक दृश्य देखा और भगवती को नमन किया।
महामाया माता, शीतला माता, चंडी माता, मंदिर में मेले जैसा नजारा रहा। परंपरागत देवी गीतों के साथ ढोल-मंजीरे की थाप पर बच्चे - बूढ़े भी देवी भक्ति से सराबोर रहे। साथ में सरपंच कमल नारायण साहू, शंकर लाल साहू, राकेश साहू, कुंदन साहू अभिषेक देवांगन, बिल्लू सोनी, मिथलेश साहू ,चंद्रिका साहू, अश्वनी सोनकर ,राजा सोनकर, चंदन सोनकर, राम लाल यादव, राजेंद्र ध्रुव, जगदीश सिंह ठाकुर, धनेश्वर साहू अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।