स्व.श्री आशाराम डहरिया की स्मृति में APL आरंग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मंत्री डॉ. डहरिया ने किया उद्घाटन

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 अप्रैल 2023, ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग एवं डॉ शिवकुमार डहरिया फैंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के स्वर्गीय पिता श्री आशाराम डहरिया की स्मृति में आरंग विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों पर विकास के रंग आरंग ग्रुप,सुघ्घर समोदा ग्रुप,कौशल्या धाम चंदखुरी ग्रुप एवं मयारू मंदिर हसौद ग्रुप के माध्यम से मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैंच का भव्यता के साथ शुभारंभ किया। क्रिकेट मैंच के उद्घाटन अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि उनके स्व.पिता श्री आशाराम डहरिया एक शिक्षक थे तथा प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहते हुए सेवा निवृत्त हुए थे। उन्हें पढ़ाने एवं खेल में विशेष रूची थी तथा हमेशा इस कार्य के लिये अपने विद्यार्थीयों को प्रेरित करते रहते थे। आज वह हमारे बीच नहीं है और उन्हीं की स्मृति में यह क्रिकेट मैंच का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट मैंच में लगभग 200 क्रिकेट टीम भाग ले रही है,जिसे आयोजक समिति के द्वारा क्रिकेट किट भी प्रदान किया गया है। जिनका पात्रता मैंच चंदखुरी, मंदिरहसौद, आरंग एवं समोदा में 02 अप्रैल से 13 अप्रैल तक खेला जायेगा। चारो जगहों से पात्र विजेता खिलाड़ियों का रात्रिकालीन क्रिकेट मैंच का आयोजन 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जायेगा। इस क्रिकेट मैंच के विजेता टीम को 01 लाख 51 हजार तथा उप विजेता टीम को एक लाख, एक हजार रूपये का ईनाम भी दिया जायेगा। मैन ऑफ द मैच के लिये 21000 हजार, बेस्ट बैट्समैन के लिये 11000 हजार, बेस्ट बॉलर के लिये 11000 हजार, बेस्ट फील्डर के लिये 5100 सौ, बेस्ट क्रिकेट कीपर के लिये 5100 सौ, मैंच में शतक लगाने के लिये 5100 सौ, अर्ध शतक के लिये 2100 सौ, सर्वाधिक कैच के लिये 2100 सौ, हैट्रिक विकेट के लिये 1100 सौ, सर्वश्रेष्ठ कैच के लिये 1100 सौ, हैट्रिक छक्का के लिये 501 रू., हैट्रिक चौका के लिये 101 रू.,सर्वश्रेष्ठ अम्पायर के लिये 5100 सौ, सर्वश्रेष्ठ दर्शक के लिये 1100 सौ रूपये का ईनाम आयोजक टीम के द्वारा रखा गया है। आगे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में दूसरे राज्यों से आगे है। विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोक संस्कृति,परंपरा, खेल-कूद एवं लुप्त होते खेलों को जीवित रखने एवं आने वाली पीढ़ी तक इस खेल को पहुंचाने का प्रयास किया गया साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 15 करोड़ रूपये तक के ईनाम खिलाड़ियों को दिया गया। मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने उद्घाटन मैंच के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं बधाई एवं शुभकामानाएं भी दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा.आरंग,रविशंकर धीवर पूर्व अध्यक्ष नपा.चंदखुरी, ओम प्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष नपा.मंदिरसौद, आजू राम वंशे पूर्व अध्यक्ष नपा. समोदा,खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, दिनेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस चंदखुरी, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा.आरंग, सूरज सोनकर, समीर गोरी,मोहन साहू, शरद गुप्ता, दीपक चन्द्रकार, राममोहन लोधी, गौरी बाई देवांगन, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू, के.के. चन्द्राकर, अनिल गुप्ता, रेखराम पात्रे, बिसहत साहू, अवधेश मिश्रा, विक्की साहू, सजल चन्द्राकर, सौरभ चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर, मनीष चन्द्रकार,आलोक चन्द्राकर, मंजू चन्द्राकर, शुभम देवांगन, ऋषभ गोस्वामी, राकेश मिश्रा, सागर जोशी, दूजे राम धीवर, नेहरू लाल डांडे सरपंच ग्राम पंचायत पचेड़ा, हरि बंजारे, राजेन्द्र महेश्वरी, निखिल वर्मा, पप्पू वर्मा, मयंक तिवारी सहित प्रतिभागी क्रिकेट टीम के सदस्य एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।