हनुमान जयंती पर ग्राम खपरी में महेश चन्द्रवंशी 2100 दीपों के साथ महाआरती में शामिल हुए

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 अप्रैल 2023, खपरी (इंदौरी) पंडरिया विधानसभा अतंर्गत ग्राम खपरी में   NSUI कार्यकर्ता भाई मनीष चन्द्रवंशी के अगुवाई में हनुमान जयंती के अवसर पर ग्राम वासियों एवं क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनो की सहयोग से राम भक्त हनुमान जी के 2100 दीपों से महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी जी उपस्थित रहे। महेश चन्द्रवंशी ने उपस्थित ग्रामाचार्य के मंत्रो के उच्चारण के साथ हनुमान जी की आरती कर ग्राम तथा क्षेत्र की सुख शान्ति एवं खुशहाली हेतु कामना की। ततपश्चात प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दाऊ बलदाऊ चन्द्रवंशी,रमेश चन्द्रवंशी,रमेश राजपूत (सरपंच),परमेश्वर चन्द्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, घनस्याम सिन्हा,पुष्कल चन्द्रवंशी, प्रवीण चन्द्रवंशी, ज्ञानंदास मानिकपुरी,जय बजरंगी उत्सव समिति यमन चन्द्रवंशी, अनीश चन्द्रवंशी, विक्की चन्द्रवंशी, अमित चन्द्रवंशी, नागेश्वर विश्वकर्मा, राकेश यादव, पप्पू जैसवाल, निहाल चन्द्रवंशी, राहुल चन्द्रवंशी, ओम चन्द्रवंशी, अनिकेत चन्द्रवंशी, राजेश यादव, हिमाशु चन्द्रवंशी, सुभाष चन्द्रवंशी, दिलहरन धुर्वे, जलेश्वर विश्वकर्मा, नितेश धुर्वे, नीलेश यादव, टिकेश्वर धुर्वे, भूपेंद्र चन्द्रवंशी, लकी चन्द्रवंशी, राकेश धुर्वे, ग्रामवासी एवं महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।