डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अप्रैल 2023,
डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन भुनेश्वर शोभाराम बघेल के अनुशंसा से डोंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ से अधिक की नवीन विकास कार्यों के स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें घुमका में रेस्ट हाउस हेतु 110 लाख रुपए, ठेलकाडीह में कॉलेज भवन हेतू 125 लाख रुपए, डोंगरगढ चिचोला मार्ग में पुराना कॉलेज लाल निवास पुल नीचे बमलेश्वरी मंदिर के सामने पुराना क्रॉसिंग तक वाईY शैप में पुल निर्माण कार्य 250 लाख ,घूमका स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु 253 लाख , दैहान खैरागढ़ में नवीन पशु औषधालय हेतु 11 लाख रुपए, मुरमुंदा राजनांदगांव हाई स्कूल का हायर सेकंडरी मे उन्नयन एवं घोटिया डोंगरगढ हाई स्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन,
सिंचाई विभाग के तहत
कृषि के क्षेत्र में उरईडबरी जलाशय सुदृढ़ीकरण एवं नहर लाईनिंग कार्य 300 लाख, लमती फीडर डैम का निर्माण एवं प्रधान पाठ बैराज के नहरों का विस्तार 1500 लाख, गर्रापार व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300 लाख, टेकापार जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रीमॉडलिंग लाइनिंग कार्य 250 लाख, तीन पुलिया जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहरों का रीमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300लाख, उरईडबरी जलाशय शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहरो का रीमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 250 लाख, पारीकाल व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रीमाडलींग एवं लाइनिंग कार्य 300लाख, भंडारपुर जलाशय जलाशय शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 250 लाख, सिंगारपुर व्यपवर्तन शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 350 लाख ,माहरूमकला जलाशय शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमांडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 350 लाख, कलकसा जलाशय नहर लाइनिंग कार्य 350 लाख, कुकरा पाठ फीडर जलाशय के शीर्ष एवं नहरों का निर्माण कार्य 10000 लाख, कुरूभाट में व्यपबर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमोडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300 लाख, बैगाटोला जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमोडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300 लाख, बरगांव जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमोडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300 लाख, ईटार जलाशय के शीर्ष कार्य नहरो का रीमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 230 लाख, झोरा झोरी जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहरों का रिमोडलिंग एवं लाइनिंग कार्य 300 लाख, लिंमउटोला के भदरी नाला में जलाशय निर्माण 800 लाख, सांकरी के केकरानाला में व्यपबर्तन निर्माण 300लाख, मारुटोलाकला में पिपरिया नदी में स्टॉपडेम कम रपटा निर्माण 500लाख, पिपलाकछार एनीकट सह रपटा निर्माण 300 लाख, कुकरापाठ नदी पर डूमरडीह से रेंगाकटेरा एनीकट कम काजवे 350 लाख रूपये स्वीकृत किए गए।
इसी प्रकार लोक निर्माण एवं सड़क विभाग के अंतर्गत
1. कलेवा टूरीपार मार्ग में नदी पर पुलिया निर्माण 300 लाख।
2. बोटेपार से मासूल डामरीकरण सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 5 किलोमीटर 350.लाख रूपए
3. भरदाखुर्द के चवरढाल डामरीकरण सड़क ढाई किलो मीटर पुल पुलिया सहित 150 लाख रुपए
4. भिंडरवानी से कुर्सीडीह तक पक्की सड़क 2.30 किलोमीटर पुल पुलिया सहित। 100 लाख
5. खैरागढ़ मेन रोड से ग्राम ढाबा तक 1.20 किलोमीटर पक्की सड़क।100 लाख रुपए
6. खजरी शीतला मंदिर रोड से मोहन के खेत तक पहुंच मार्ग 1 किलोमीटर। 100 लाख रुपए
7. खजरी - श्मशान रोड तक पहुंच मार्ग 1.20 किलोमीटर। 100 लाख रुपए
8. ग्राम पंचायत खजरी अंतर्गत चिपहा रोड तक पहुंच मार्ग लंबाई 0.90 किलोमीटर 100 लाख रुपए
9. बिहावबोड- करेला सरहद तक डामरीकरण सड़क निर्माण 2 किलोमीटर पुल पुलिया सहित हेतु 150 लाख रुपए।
10. मुख्य मार्ग से कन्हारगांवज्ञ पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर. 100 लाख ₹ स्वीकृत कार्य उल्लेखनीय है।
उपरोक्त अनुसार नवीन कार्यों की स्वीकृति होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता में प्रसन्नता का बोध है एवं माननीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किए है