शासकीय भूमि पर 02 पक्ष दिखा रहे कब्जा विवाद को लेकर 02 समुदाय पहुंचे एसडीएम कार्यालय

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)।13 अप्रैल 2023, जिले बलौदाबाजार के विकास खंड कसडोल अंतर्गत संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में जल संसाधन विभाग के सामने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन गांव में तनाव बढ़ने से गांव का माहौल बिगड़ते जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि पर कलार समाज द्वारा अवैधानिक रूप से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत गिरौदपुरी ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से की गई है। लेकिन 01 माह बीत जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने पर शासन प्रशासन से लोगों का भरोसा उठने लगा और गांव के प्रत्येक समुदाय से 02 - 03 सौ ग्रामीण एकजुट हो कर कलार समाज द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा किए गए स्थल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पोस्टर स्टाफ के साथ पहुंच कर पोस्टर को लगाने पहुंच गए। इसकी जानकारी हटवाया और जन समुदाय को अवगत कलार समाज के लोगों को लगते ही कराया कि इस भूमि पर शासन का स्टे पुलिस चौकी गिरौदपुरी को सूचित किया गया, लगा हुआ है। इसमें कोई भी अपना जिस पर चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला ने अधिकार नहीं जमा सकता कहते हुए समझाइश पर 02 पक्षों ने पंचनामा पर हस्ताक्षर किया। 02 पक्षों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी बाते रखी। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष ने अधिकारियों के समक्ष पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मंजूर किया गया है कि शासकीय भूमि पर शासन का अधिकार है, जब तक जमीन का विधिवत आबंटन नहीं होता तब तक किसी को दखलंदाजी नहीं करना है। यदि शासन चाहे तो शासकीय भवन का निर्माण कर सकती है। कोई ठोस पहल व कारवाई होने तक किसी को कोई निर्माण कार्य आरंभ नहीं करना है। उक्त समन्वय बैठक में रामरतन दुबे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गिरौदपुरी, चित्रलेखा चंद्रवंशी तहसीलदार टुण्ड्रा,हितेश जंघेल थाना प्रभारी गिधौरी,गिरौदपुरी चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला, पटवारी राम कुमार रात्रे,होलिका कैवर्त, पटवारी कृष्ण कुमार मिरी,फागु लाल साहू सहित राजस्व व पुलिस अमला शामिल रहा। एसडीएम कार्यालय के सामने जुटे ग्रामीणों की भीड़ निर्णय सुनने को आतुर हो रहे थे,जिसे एसडीएम के साथ बाहर निकल कर रामकुमार मिरी सहित ग्रामीण जन प्रमुख ने संबोधित कर उक्त शर्तों से अवगत कराया,जिसका 02 पक्षों ने समर्थन कर संतुष्टि जाहिर की। तत्पश्चात सभी ग्रामीणों ने पैदल मार्च करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित भूमि को सुरक्षित करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय गिरौदपुरी पहुंचे।