महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 मार्च 2023,
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने बताया कि महासमुंद,धमतरी,गरियाबंद,बलोदाबाजार,रायपुर जिलो का कलेक्टर अपीलीय न्यायालय आयुक्त राजस्व संभाग रायपुर है। यहा अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहते आयुक्त और अपर आयुक्त के पद 3 सालों से रिक्त पड़ा है वही दो उप आयुक्त है वह भी लंच के बाद कार्यालय समय पर नहीं आते और आते हैं तो 4 से 4.30 तक आते हैं। इस प्रकार या कार्यालय बिना अधिकारी से चल रहा है जब कि सभी जिलों के कलेक्टर का संभाग प्रशासनिक कार्यालय भी है,जिसकी उपेक्षा राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है और प्रदेश में अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रह कर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान दर - दर की ठोकर खा रहे हैं।