मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 मार्च 2023,
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह 2023 बिलासपुर मे ओम शिवा मंगलम रिसोर्ट मे रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात भक्त माता कर्मा की तैल चित्र में पुष्पहार,गुलाल,आरती कर किया गया।
भक्त माता कर्मा की आरती पश्चात् आए हुए अतिथि व फाग मंडली द्वारा फाग गीत गाया। जिसमें प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ आनंद साहू एवम प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू युवा साथी के साथ गुलाल उड़ा कर जम कर थिरके। फाग गीत पश्चात् आए हुए अतिथियों का प्रदेश कार्यकरणीय अध्यक्ष गेंद लाल साहू द्वारा स्वागत भाषण किया। प्रदेश संयोजक आनंद साहू ने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश स्तरीय होली मिलन का यह पहला कार्यक्रम हैं इसके लिए न्यायधानी के युवा साथियों को बहुत - बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं जो पूरे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युवाओं को होली मिलन के माध्यम से इकठ्ठा किया। युवा प्रकोष्ठ इन 10 महीनों में सभी जिलों में दौरा कर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया हैं और जून माह में रायपुर में युवा सम्मेलन करना हैं जिसमें जिसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। आये हुए सभी अतिथियों द्वारा उद्भोधन किया गया। होली मिलन समारोह का आभार व्यक्त राकेश साहू द्वारा किया गया। होली मिलन समारोह में प्रदेश संयोजक आनंद साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ, संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष गेंदलाल साहू, बिलासपुर संभाग प्रभारी घनश्याम साहू,उपाध्यक्ष शशिकांत साहू, रोबिन साहू, संगठन सचिव टुमन साहू, विक्रमादित्या साहू,लिकेश साहू, चोवा साहू, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, संदीप साहू, विजय साहू, मुरली साहू, संदीप साहू,उपाध्यक्ष लोकेश साहू,राजू साहू, स्वतंत्र साहू, रामचरण साहू,वीरू साहू,संदीप साहू पेंड्रा,सरगुजा संभाग सयोजक कमलकान्त साहू, बिलासपुर संभाग महामंत्री भूपेंद्र साहू,टीकाराम साहू, राकृष्ण साहू,राकेश साहू, रिकेश साहू, मार्गदर्शक वरिष्ठ हमारे बिलासपुर पूर्व सांसद लखन साहू, प्रदेश कार्यकारीय अध्यक्ष बृजेश साहू, जेठूराम साहू, श्री पुहूप साहू जिला अध्यक्ष मुंगेली, डॉ. हीरा लाल साहू,क्रांति साहू, गिरजा साहू कोरबा अध्यक्ष, वरिष्ठ गिरजा,जी.आर.साहू, दीना प्रसाद साहू,अश्वनी अन्ना साहू,देव राज साहू मुंगेली,चुरामनी साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ मुंगेली, धर्मेंद्र साहू,देव लाल साहू, छत्रपाल साहू, डॉ. रेखा साहू, रविकिशन साहू बिलासपुर एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी छ.ग.साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।