चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने ग्राम बेलटिकरी में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का किया शुभारंभ

 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मार्च 2023, महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क ग्राम बेलटिकरी के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने फीता काट कर पार्क का शुभारंभ किया। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना यानि उन्हें लघु उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही हमर स्मार्ट गौठान ग्राम पंचायत बेलटिकरी में रीपा योजना के अंतर्गत वाटर फिल्टर (ओरो) मशीन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्धिकी,एसडीएम बिलाईगढ़ स्नेघा तिवारी, भटगांव तहसीलदार करुणा अहीर, बिलाईगढ़ सीईओ सुश्री योगेश्वरी बर्मन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, जिला खनिज संस्थान सदस्य तारा देवांगन, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र विक्रांत साहू, पुत्र सदस्य संजय साहू, द्वारिका देवांगन, नगर पंचायत भटगांव उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, डॉ परमानंद साहू, डॉ दिलीप अनंत,डोल कुमार जायसवाल सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी,बिलाईगढ़ टीआई विजय कुमार चौधरी एवं महिला समूह हजारों के संख्या में उपस्थित रहें।