धरसींवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 मार्च 2023, जिले रायपुर के धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कूंरा (कुवरगढ़) में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने पौनी पसारी निर्माण कार्य,गौठान निर्माण कार्य एवं अधोसंरचना मद के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवां सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।