महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 मार्च 2023,
तीन दिवसीय सत्संग समारोह महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम भोरिंग में आयोजित कार्यक्रम में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए। आयोजन में गुरु
मुख्य प्रवक्ता प.पु.धर्मेंद्र साहिब व संत मंडली कबीर पारख संस्थान प्रयागराज उत्तर प्रदेश से किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने समस्त ग्रामवासी गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उपस्थित थे। संत समाज के तत्वावधान में भोरिंग बस स्टैंड में आयोजित त्रिदिवसीय सत्संग समारोह के तीसरे और अन्तिम सत्र के दौरान मुख्य प्रवक्ता प.पु.धर्मेंद्र साहिब ने भक्त ध्रूव के जीवन चरित्र को समझाते हुए कहा कि भक्तों में सबसे कम उम्र में भक्ति करके ध्रूव ने जो भक्ति का मिशाल प्रस्तुत किया वो अतुलनीय है। यह इतिहास के पन्नों में सदैव के लिए अमर हो गया। जिन भक्तों ने भगवान की भक्ति की और सत्य मार्ग पर चले, उनका नाम अमर हो गया। आज हम उन्हीं भक्तों की पूजा करते है। सत्संग है मानसरोवर सुखों की खान बन्दे, सत्संग से ही मिलते है सचमुच भगवान बन्दे। जो कण - कण में विधमान परमात्मा है,जो दीनबन्धु भगवान है उसी के आधार पर हमारी नैया पार हो सकती है।
साथ में डॉ.उदय राम साहू, तुलसी राम साहू ,शारदा साहू ,मूनिम साहू, सुरेश साहू, महेश साहू ,दिनेश साहू, नीलमणि साहू , हेमलाल साहू ,लेख राम साहू मदन साहू ,कोमल साहू, कल्याण साहू ,और अधिक संख्या में आसपास से आए ग्रामीण जन उपस्थित रहे।