चंद्रदेव प्रसाद राय ने गिरौदपुरी धाम में मांथा टेक समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली की मनोकामना किया

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मार्च 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के तपो भूमि गिरौदपुरी धाम के गुरू गद्दी में पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेश वासियो के खुशहाली हेतु मनोकामना किया। श्री राय ने कहा कि संत बाबा गुरू घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे - मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश दिया। गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य,अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। इस दौरान मुख्य मंदिर के पुजारी और संत समाज के प्रमुख व संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के अलावा जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।