बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 मार्च 2023, बिलाईगढ़ क्षेत्र के मुख्य मार्गों में स्थित ढाबों में अवैध रूप से शराब की बिक्री और अवैध रूप से सुविधा उपलब्ध करा कर शराब पिलाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके बाद बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस प्रकार से घटना घट रही है तो निश्चित ही तब्दीश कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ढाबो में अवैध शराब के साथ अन्य कई अपराधिक घटनाएं भी घटती है जिसमें डीजल चोरी,सीमेंट चोरी समेत अन्य घटनाएं शामिल है। हालांकि यह छोटी - छोटी घटनाओं की रिपोर्ट थाने में नहीं की जाती है लेकिन इस प्रकार से अपराधिक घटना धीरे - धीरे एक बड़े अपराध को जन्म देता है। जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। टुंडरी से सारंगढ़ के मुख्य मार्ग हाइवे किनारे संचालित होटलों और ढाबों में शराब खोरी के मामलों को पुलिस विभाग और आबकारी विभाग अनदेखा करने से यहां अपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है। होटल और ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठा कर शराब तो पिलाई ही जा रही है, कई जगह खुलेआम अवैध शराब बेची भी जा रही है। रात्रिकालीन बस और ट्रक ड्राइवरों को हाइवे के किनारे सहजता के साथ शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह - जगह शराबियों द्वारा मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की उदासीनता के चलते ही शहर के आस - पास अवैध शराब के जगह - जगह अड्डे चलने लगे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक अवैध कार्यों का संचालन करने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करती है।