किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक –उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिवस प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के किसान भाइयों को बहुत बड़ी सौगात दी और प्रति एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा विधानसभा में किए जिससे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उल्लेखनीय हो कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से गांव गरीब किसान के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ एवं 25 रुपए में धान खरीदी का जो बीड़ा मुख्यमंत्री ने उठाया था उसमें वह सफल हुए और किसानों को मजबूत बनाने उनकी दिशा और दशा को बदलने उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 15 क्विंटल के जगह प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा की जो अपने आप में ऐतिहासिक है देश का पहला राज्य होगा जहां आगामी धान खरीदी में 2640 रुपए प्रति क्विंटल एवं 1 एकड़ में 20 क्विंटल की धान खरीदी सरकार करेगी अर्थात किसानों का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी एवं किसानों की मेहनत का फल उन्हें मिलेगा इस तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसानों को दोगुना आए देने के दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिवस हमारे मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने सदन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की ऐतिहासिक निर्णय लेकर किसान भाइयों एवं छत्तीसगढ़ को बहुत बड़ी सौगात दी है जहां हम सब उपस्थित थे आप सबको पता है जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है गांव गरीब किसान सभी वर्ग खुशहाल हैं आज किसानों के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है 25 रुपए में धान खरीदी कर्जा माफी अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल की धान खरीदी से किसान भाइयों का आय दोगुना होगा और वह खुशहाल होंगे आप सबको पता है कि इसके पहले छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा सरकार ने राज किया लेकिन किसी भी वर्ग को कुछ नहीं दिया और तो और उन्होंने 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया तो ऐसे पार्टी के झांसा में हमारी जनता को नहीं आना है और भविष्य में कांग्रेस पार्टी के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखना है मैं प्रेस के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।