स्मार्ट टीवी देकर शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया - आनंद चौहान

बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 मार्च 2023,
 विकास खंड बसना के चनाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम कम्युनिटी मोबाइलेजेशन के अंतर्गत माताओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती हेम कुमारी प्रेम लाल नायक जि.पं. सदस्य महासमुन्द,कार्यक्रम की अध्यक्षता ललीत देवता वि.ख. स्त्रोत समन्वयक बसना, कमल नारायण चंद्राकर डीएमसी महासमुंद,ए पी सी साहू महासमुंद,विशिष्ट अतिथि हेम कुंवर रमेश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत चनाट, प्रदेश उपाध्यक्ष छग सरपंच संघ डोलचंद पटेल सरपंच ग्राम पंचायत ढालम, हेम कुमारी जगेश्वर पटेल ज.पं. सदस्य प्रतिनिधि बसना, अहिल्या शिवनारायण पटेल सरपंच ग्राम पंचायत दलदली,पदुम लाल पटेल सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तमपुर, आनंद चौहान ग्राम कोटवार केलवार डबरी,किशोर ओगरे प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चनाट,रोहित पटेल समन्वयक चनाट, डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक जमदरहा, सुरेश नंद समन्वयक कोलिहा देवरी, महेश नायक समन्वयक बिरेनडबरी, नीलाम्बर नायक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चनाट के अलावा और अन्य अतिथि गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में एक अनोखा पहल देखने को मिला। जिसमे ग्राम प्रमुख कोटवार आनंद चौहान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय केलवार डबरी में स्मार्ट टीवी प्रदान किया।शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा सराहनीय प्रयास रहता है। विगत कुछ वर्ष पहले वाटर फिल्टर के अलावा जमीन दान भी किया गया है। आज भी शिक्षा के प्रति ऐसे सोच के व्यक्तित्व भी रहते हैं जिन्होंने अपना तन मन धन लगाकर सेवा देते है। उसमें से एक गांव के व्यक्ति जिन्होंने ने शिक्षा को आगे बढ़ाने का बेड़ा उठाया है। इनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों व पालकों ने धन्यवाद दिए हैं।