ग्राम दलाल में आयोजित अखंड नवधा रामायण में पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े

 ग्राम दलाल में आयोजित अखंड नवधा रामायण में पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े






सारंगढ़।ग्राम दलाल में आयोजित अखंड नवधा रामायण में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, 

गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,छतराम निराला सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष,बरत साहू ,शिव यादव,समुंद निषाद,चंद राम सिदार, बहुतदिन,गंगू साहू,रघु निषाद पंच,महेत्तर पंच, धनसाय साहू पंच ने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात प्रथम बार ग्राम दलाल पहुंचे विधायक का पुष्पगुच्छ से समस्त ग्राम वासियों ने आत्मिय स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके गांव में बहुत सुंदर अखंड नवधा रामायण आयोजित की गई है और भक्तिमय माहौल है आपके गांव में मुझे प्रथम बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आप सब ने मुझे बिना देखे 52000 वोट से जिताए थे और आज सारंगढ़ जिला बन गया है कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है हम सब ने चुनाव में नारा दिया था किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ सरकार बनते ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ किया और बिजली बिल हाफ किया एवं 25 सौ में धान खरीदा आप सबको पता है कांग्रेस सरकार लगातार बढ़िया काम कर रही है जिससे सभी वर्ग खुश है आपके गांव से लगातार ग्राम साल्हे से दलाल तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे मैंने प्रमुखता से मांग रखी थी जो स्वीकृति हो गई है आप सबके लिए खुशी की बात है कि 3 करोड़ की राशि स्वीकृति हुई है जिससे बहुत जल्द रोड बनना शुरू होगा और आप सबको आवागमन के लिए सुविधा मिलेगी आप सब ने जिस तरह मुझ पर आशीर्वाद पहले बनाया था उसी तरह आशीर्वाद आगे भी बनाना है इसी के साथ आप सबको बधाई औरशुभकामना आप सब मुझे जब याद करेंगे मैं आपके बीच रहूंगी धन्यवाद इस अवसर पर आयोजन समिति ग्राम वासी बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।