ग्राम चंदाई में झरिया यादव समाज द्वारा निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर व धर्मशाला भवन का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया उद्घाटन

 ग्राम  चंदाई में झरिया यादव समाज द्वारा निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर व धर्मशाला भवन का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया उद्घाटन 




कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू,संजय दुबे,सभापति अनिका भारद्वाज भी रही उपस्थित



स्वर्गीय श्रीराम यादव (जशपुरिहा) के स्मृति में बनाया गया राधाकृष्ण मंदिर




यादव समाज के भवन निर्माण के लिए विधायक उत्तरी जांगड़े ने 5 लाख की घोषणा की 





सारंगढ़। ग्राम पंचायत चंदाई में मंगलवार को झरिया यादव समाज द्वारा निर्मित भवन व श्री राधाकृष्णा मंदिर का उद्घाटन का कर्यक्रम रखा गया था। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमति उत्तरी गनपत जांगड़े,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरषोत्तम साहू

,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरूण मालाकार,जिला पंचायत सभापति श्रीमति अनिका  भारद्वाज,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,वरिष्ट कांग्रेसी नेता संजय दुबे,युवा कांग्रेस नेता रमेश खूंटे,मंडी अध्यक्ष प्रकाश साहू,खगेश साहू,सुनील वारे,राजेंद्र वारे,सिद्धू खूंटे,पिंटू वारे, पहुंचे जहां सर्वप्रथम यादव समाज ने अतिथियों का पारंपरिक नृत्य राउत नाचा के साथ स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अतिथियों ने धर्मशाला भवन राधा कृष्ण मंदिर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किए एवं पूजा अर्चना कर समस्त समाज एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना किए तत्पश्चात अतिथि गण मंचासीन हुए आगे समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम जिला पंचायत सभापति अनिका ने संबोधित कर बधाई और शुभकामना दिए आगे गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया और समाज को भगवान कृष्ण का सेवक एवं गोपालक के रूप में बताते हुए समाज की प्रशंसा की इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और और सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया एवं सभी को लाभ उठाने कहा साथ ही कहा कि आप लोगों के समाज ने हमें हमेशा आशीर्वाद दिया है आगे भी आशीर्वाद की जरूरत है आप लोग के समाज में आज एकता के कारण ही आप सब बिना सहयोग के यह भवन निर्माण कराए हैं संगठित रहे आप सब के नजरों में दिखेंगे जो प्रशंसनीय हैं अभी तक आपके समाज ने सहयोग नही मांगा है लेकिन हमारा सहयोग आप लोगों के साथ हमेशा रहेगा आप लोग का भी आशीर्वाद सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े ऊपर कांग्रेस पार्टी ऊपर हमेशा बना रहे यही कामना करता हूं और बधाई देता हूं अंत में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आप सब ने बहुत सुंदर राउत नाचा के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए आपका समाज बहुत सुंदर समाज है आप सबको पता है चुनाव के पहले हमारा नारा था किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ हमारी सरकार बनते ही किसानों की कर्जा माफी की गई 25 सौ रुपए  में धान खरीदी की गई और आज गौठान  के माध्यम से 2 रुपए में गोबर खरीदी कर 8 रुपए में महिलाएं बेच रही हैं और समृद्ध हो रही हैं साथ ही राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को सामाजिक कार्य करने 1 लाख हमारी सरकार दे रही है एवं भूमिहीन मजदूर परिवार को 7 हजार दे रही है इस तरह जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश खुशहाल है आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी और सारंगढ़ जिला बन गया है आगे भी आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं आपके समाज से भी रामकुमार यादव भैया विधायक हैं और मैं अनुसूचित जाति से  विधायक हूं हमारे समाज में छोटे वर्ग के लोग रहते हैं आप सब ने मुझे भी विधायक बनाया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही भविष्य में आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे आप सबको बहुत-बहुत बधाई भगवान राधा-कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे आप सबके मांग की है भवन के लिए उसके लिए मैं 5 लाख की घोषणा करती हूं धन्यवाद झरिया यादव समाज परिक्षेत्र छीन्द के अध्यक्ष फेकू राम यादव,सोना यादव,सुरेश यादव,सुनील रावत,नरेश यादव,भगत यादव, छौरा यादव,पंचू यादव,दसाराम यादव, बुंदर यादव,संतराम यादव, लोरिक यादव, संथू यादव,महेत्तरयादव,राजकुमार

यादव,वैभव यादव,विनय यादव,दिनेश यादव,संजू यादव,मुरली यादव,देव यादव, रथमति यादव,खिकबाई,

सुषमा,बसंती,सावित्री,पदमा बाई, सहित हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहें।