जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 1 मार्च 2023,
एक कलाकार विजय चौहान का जातिगत नाम पर रामायण मंडली के आयोजक द्वारा अपमान किया गया है। जिसकी हृदय प्रकाश अनंत प्रदेशाध्यक्ष सतनाम संगीत एवं संस्कृति अकादमी,प्रदेश सचिव छ.ग.लोक कलाकार कल्याण संघ,राज्य शासन द्वारा देवदास बनजारे राज्य अलंकरण सम्मानित कलाकार ने निंदा की हैं। श्री अनंत ने कहा कि मैं स्वयं एक कलाकार हूं और किसी भी कलाकार का अपमान मुझे बर्दास्त नहीं है। वहां के विधायक केशव चंद्रा स्वयं चंद्रा समाज से है और बसपा के विधायक है। जिसको इस पर उचित कार्यवाही की मांग करनी चाहिए चुप क्यों है? क्या बसपा विधायक आरोपी के बात विचार से सहमत है?
कोरबा अंचल की रामायण गायिका लक्ष्मी कंवर के साथी तबला वादक कलाकार विजय चौहान को जैजैपुर जिला सक्ति ग्राम मलनी के रामायण कार्यक्रम आयोजक कमल चंद्रा द्वारा यह कहा जाना कि - रामायण के मंच पर चौहान समाज के कलाकार को क्यो लाये,विजय चौहान (गाड़ा चमार)के मंच पर आने से जग भंग हो गया यह कहना बहुत ही निंदनीय है। आरोपी कमल चंद्रा ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। बसपा वाले भाई लोग हमेशा जात पात ऊंच नीच भेदभाव को मुद्दा बना कर राजनीति करते है,अब स्वयं बसपा विधायक के क्षेत्र और बसपा विधायक केशव चंद्रा के समाज में ही चौहान समाज को बेइज्जत किया गया है। आरोपी कमल चंद्रा के ऊपर कार्यवाही कराये अन्यथा हम सभी कलाकार कार्यवाही कराने के लिए बाध्य रहेंगे। पीड़ित अपमानित विजय चौहान द्वारा लिखित आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक सक्ती को देकर आरोपी के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया गया हैं। आरोपी द्वारा फोन पर जाति सूचक शब्द उपयोग करने वाले रिकार्डिंग सोशल इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया में वायरल हो रहे हैं।