लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल में उत्साह।पूर्वक मना नन्हे दक्ष एवं योग्य का बर्थडे

जॉजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 फरवरी 2023, लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल परिसर में नर्सरी क्लास के नन्हे स्टूडेंट दक्ष झाझड़िया एवं सीनियर केजी क्लास के नन्हे स्टूडेंट योग्य पाण्डेय का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ किड्स स्कूल परिवार द्वारा अभिभावकों के विशेष उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर किड्स स्कूल की शिक्षिकाओं ने नन्हे दक्ष के अभिभावक कीर्ति दीपक झाझड़िया का एवं नन्हे योग्य के अभिभावक पिंकी ठक्कर का स्वागत नन्हे दक्ष व नन्हे योग्य की स्वनिर्मित चित्र प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात किड्स स्कूल परिवार द्वारा नन्हे दक्ष एवं नन्हे योग्य द्वय हाथो से केक कटवा कर एवं अभिभावकों ने किड्स स्कूल के सभी नन्हे-मुन्हे स्टूडेंट्स को रिटर्न गिफ्ट स्टडी मटेरियल प्रदान कर जन्म दिवस को यादगार बनाने का छोटा सा प्रयास किया। विशेष अवसर पर किड्स स्कूल परिवार के नन्हे-मुन्हे बच्चों में आरव,आरूष, अनिकेत, अस्मिता, ऑचल, अदिति, गर्वित, हियांशी, मयंक, निधि,नव्या, प्रज्ञान, प्राथ्वी, रूद्राभिषेक, शाश्वत, सक्षम, सोनम, समृद्ध, वात्सल्य, यशवीन, यक्ष ने अपने दोनों फ्रेंड के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।